बालू घाटों की नीलामी होने तक ऑनलाइन बुक करा सकते हैं: हेमंत सोरेन

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi/रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू के मुद्दे पर सदन में कहा कि बालू का मुद्दा कई दिनों से सदन में गरमाया हुआ है। इससे पहले भी बालू पर विपक्ष ने सदन को कई बार घेरने की कोशिश की है।

मंगलवार को बजट सत्र के आखिरी कार्यवाही के दिन मुख्यमंत्री ने बालू पर अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि जब तक बालू घाटों की नीलामी नहीं होती है, बालू ऑनलाइन बुक कराया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से एक वेबसाइट तैयार की जा रही है।

साइट के जरिए प्रति 100 सीएफटी 785 रुपए बालू बुक कराया जा सकेगा। साथ ही घाट से लेकर घर तक जो बालू ढुलाई का पैसा लगेगा वो तय लिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यमंत्री की बात रखने के बाद भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि जिस तरीके से बालू के दर तय कर दिए गए हैं। उसी तर्ज पर ढुलाई की कीमत भी तय कर दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इसपर भी सरकार फैसला लेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में पूर्व में घोषणा की थी कि बालू घाटों की नीलामी अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

Share This Article