Jharkhand Vidhan Sabha: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) के बजट सत्र (Budget Session) के पांचवें दिन गुरुवार को कई विभागों का अनुदान मांग (बजट) पास हुआ।
भोजन अवकाश के बाद सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कृषि पशुपालन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (Technical Education Department), सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सेकेंडरी, प्राथमिक, अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग आदि विभागों का अनुदान मांग (Budget) पर चर्चा के बाद सभी मांग को पास कर दिया गया।