CIC और IC की नियुक्ति के लिए 21 दिसंबर को होगी चयन समिति की मीटिंग, सदन में…

सोमवार को विधानसभा में विधायक बिरंची नारायण के पूछे गए अल्प सूचित प्रश्न पर सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Appointment of CIC and IC: 21 दिसंबर को झारखंड के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) और सूचना आयुक्तों (IC) की नियुक्ति के लिए चयन समिति की मीटिंग (Selection Committee Meeting) होगी।

सोमवार को विधानसभा में विधायक बिरंची नारायण (Biranchi Narayan) के पूछे गए अल्प सूचित प्रश्न पर सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है। बता दें कि सरकार को मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 63 और 5 सूचना आयुक्त के पद के लिए 354 आवेदन मिले हैं।

नेता प्रतिपक्ष के अभाव में नहीं हो रही थी नियुक्ति

सरकार ने सदन में स्पष्ट किया कि 8 मई 2020 से झारखंड में एक मुख्य सूचना आयुक्त और 5 सूचना आयुक्त का पद खाली हैं। नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के कारण सूचना आयुक्तों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी।

अमर बाउरी (Amar Bauri) के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद 16 नवंबर 2023 को चयन समिति की बैठक बुलाई गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई थी। अब 21 दिसंबर को यह बैठक होगी।

Share This Article