रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया। भाजपा के विधायक सदन के बाहर भी तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते दिखे।
सोमवार को विधानसभा में भाजपा विधायकों ने हंगामा कर प्रदर्शन किया। विधानसभा गेट के समक्ष धनबाद विधायक राज सिन्हा भी धरना पर बैठे रहे।
उनका कहना था कि धनबाद में मटकुरिया से बैंक मोड़ होते हुए पूजा टॉकीज तक फ्लाईओवर का निर्माण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण से धनबाद की जनता को ट्रैफिक जाम से राहत मिल जाएगी।
विधायक नारायण दास ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गेट खोल देने चाहिए। बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर राज्य सरकार शीघ्र खुलवाएं।
इसके साथ ही बाबा मंदिर आश्रितों को विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सरकार बाबा वैद्यनाथ धाम का मंदिर पूजा अर्चना के लिए अविलंब नहीं खुलता है तो आने वाले समय में जनता उनको जवाब देगी।
विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि यूपीए की सरकार धर्म की राजनीति करना बंद करे। यह सरकार सनातन संस्कृति और उसकी आस्था को चोट पहुंचाने वाली सरकार है।
विधायक आलोक चौरसिया नई नियोजन नीति में हिंदी, संस्कृति, भोजपुरी, अंगिका, मगही को शामिल करने की मांग कर रहे थे।