झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में 67% खाली हैं पद, सदन में नीरा यादव के सवाल पर…

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है कि विभाग में 19621 पद स्वीकृत हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ 6414 पदों पर ही कर्मचारी काम कर रहे हैं

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Jharkhand Vidhansabha: बुधवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नीरा यादव (Neera Yadav) ने स्वास्थ्य विभाग में स्वीकृत पदों और काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या का मामला उठाया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है कि विभाग में 19621 पद स्वीकृत हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ 6414 पदों पर ही कर्मचारी काम कर रहे हैं। यानी स्वीकृत पद के लगभग 33% पदों पर ही कर्मचारी हैं, 67 फीसदी पद खाली हैं।

मानक के अनुसार हुई है नियुक्ति

नीरा यादव ने सरकार से यह भी कहा कि कोडरमा में चिकित्सा पदाधिकारी ने 2022 से अब तक आउटसोर्सिंग में की गयी नियुक्ति में भारी गड़बड़ी की है। इस पर सरकार ने जवाब दिया कि नियमित स्वीकृत पद पर आईपीएच मानक के आधार पर आउटसोर्सिंग कर्मियों (Outsourcing Personnel) की नियुक्ति हुई है।

Share This Article