Ranchi Jharkhand Vidhansabha: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को भाजपा के दो विधायक भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण (Bhanu Pratap Shahi and Biranchi Narayan) को स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
साथ ही जेपी पटेल को सदन से बाहर निकाल दिया। इसके बाद भाजपा के सभी विधायक सदन से walk-out कर गये और धरने पर बैठ गये। भाजपा विधायक आज राज्यपाल से मिलेंगे और राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
स्पीकर को विधायकों का निलंबन वापस लेना चाहिए
नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी (Amar Bawri) ने कहा कि विधायक कार्य स्थगन और कार्य सूचना मांग रहे थे। यदि सूचना पढ़ ही देते तो क्या हो जाता लेकिन ऐसा नहीं कर सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।
हेमंत सरकार पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक अपना अधिकार मांग रहे थे और Speaker ने उन्हें बाहर कर दिया, जिसकी वजह से भाजपा ने सदन का बहिष्कार किया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, स्पीकर को विधायकों का निलंबन वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि झारखंड के युवाओं के लिए आवाज उठाना अपराध है तो हम बार-बार यह अपराध करेंगे। भाजपा विधायक इन युवाओं के लिए हजार बार निलंबित होना के लिए तैयार हैं।