कोडेरमा: Tilaiya Dam (तिलैया डैम) ओपी मे पिपराडीह में शादीशुदा महिला को गांव का ही युक्क भगा ले गया। इसे लेकर महिला के पति ने तिलैया डैम ओपी में मामला दर्ज (Koderma Love Affair Case) कराया है।
आवेदन में रामजी राणा ने बताया है कि शुक्रवार को रात के लगभग 11 बजे पिपराडीह निवासी पवन यादव (Pawan Yadav resident of Pipradih) उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है।
पत्नी अपने साथ 11 हजार रुपये नगद व गहने भी ले गई। बताया कि का बंगलुरु में काम करता है। 27 अक्टूबर को उसकी पत्नी का Phone आया और वो कहने लगी कि घर आ जाओ और अपने बच्चों को जिम्मा ले लो।
मैंने उससे इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि मैं पवन यादव से प्यार करती हूँ। इसपर शिकायतकर्ता रामजी राणा (Complainant Ramji Rana) इसकी पुष्टि के लिए पवन यादव के मोबाइल में फोन किया तो वह कहने लगा कि मैं तुम्हारी पत्नी से प्यार करता हूँ और उससे शादी करना चाहता हूँ।
अनहोनी होने कि आशंका
ये सब सुनकर वह शुक्रवार को अपने घर पिपराडीह पहुंचा तब उसकी पत्नी घर में नहीं थी। साथ ही घर से रुपये व जेवरात भी गायब थे।
मैं पचन यादव के पिता से उसके बारे में पूला तो उन्होंने कहा की वो घर में नहीं है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी पत्नी को भगा ले गया है। उसने आशंका जाहिर को है कि उसकी पत्नी के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है।
इस संबंध में डैम ओपी प्रभारी मदन मुंडा (Dam OP in-charge Madan Munda) ने कहा कि महिला के भगा ले जाने को लेकर उसके पति द्वारा आवेदन दिया गया है। व मामले की जांच की जा रही है।