Villagers built a 700 meter long road with labor donations:गढ़वा (Garhwa) जिले के भवनाथपुर पंचायत के ढिकुलिया में ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान से सात सौ मीटर लंबी सड़क बना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि ढिकुलिया से रजदहवा नदी श्मशान घाट तक सड़क नहीं होने के कारण उन्हें शव के अंतिम संस्कार के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था।
आजादी से लेकर आज तक घाट जाने के लिए पगडंडी के सहारे करीब सात सौ मीटर शव लेकर जाना पड़ता था। भूस्वामी के द्वारा भूमि नहीं देने से सड़क का निर्माण नहीं हो सका था।
आगे बताया कि हम सभी ग्रामीणों ने भूस्वामी से सड़क बनाने के लिए जमीन देने का आग्रह किया। जिस पर सहर्ष स्वीकार करते हुए सड़क बनाने की अनुमति दी।
बताया कि मोती चंद सिंह खरवार, लाला सिंह, विश्वनाथ साह, बनारसी सिंह सहित अन्य लोगों ने जमीन दी।
भूस्वामी से अनुमति मिलने पर ग्रामीणों ने सहयोग राशि इक्कठा कर करीब सात सौ मीटर तक दस फीट जेसीबी मशीन से सड़क बनवाई।