झारखंड : जमीन पर दखल दिलाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जेसीबी के तोड़े शीशे

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा दुमका: अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से जारी आदेश पर शनिवार को पिडरा गांव में पांच एकड़ जमीन पर दखल दिलाने गई पुलिस की टीम पर नाराज ग्रामीणों ने पत्थर बरसाएं।

सीमांकन के लिए गई जेसीबी के शीशे तोड़ दी गई। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर बिना दखल दिलाई पुलिस बेंरग लौटी।

इस संबंध में हंसडीहा निवासी सलीम अंसारी ने एसडीओ कोर्ट में केस किया था।

इसमें उसने कहा था कि पिडरा गांव में उसकी पांच एकड़ जमीन है, उस पर उसे दखल दिलाया जाए।

न्यायालय ने उसके पक्ष में फैसला दिया और सीओ द्वारिका बैठा को जमीन पर दखल दिलाने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

शनिवार की शाम करीब चार बजे सीओ, सरैयाहाट के थाना प्रभारी पिकू यादव व हंसडीहा के इंस्पेक्टर प्रभु नाथ प्रसाद भारी बल के लिए पिडारी गांव पहुंचे।

सीओ ने जैसे ही जेसीबी चालक को सीमांकन का निर्देश दिया। गांव के लोग भड़क गए।

ग्रामीणों का कहना था कि सलीम की जमीन एक एकड़ से भी कम है। उसने रसूख के बल पर अपने पक्ष में डिग्री बनवा ली है।

किसी भी हाल में जमीन पर उसे दखल करने नहीं दिया जाएगा। सीओ ने समझाया कि न्यायालय के आदेश का पालन सभी को करना है।

इसके बाद ग्रामीणों ने पहले पत्थर चलाकर जेसीबी का शीशा तोड़ दिया और पुलिस को निशाना बनाकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

स्थिति बिगड़ती देख सीओ व पूरी पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

Share This Article