झारखंड : ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर गांव छोड़ने का जारी किया फरमान

Central Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: सरायकेला की मुड़कुम पंचायत के कृष्णापुर गांव में एक परिवार को ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है।

ऐसा नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने अपनी पत्नी व 5 बच्चों के साथ सरायकेला थाना पहुंच न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि वह दैनिक मजदूरी व अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करता है।

21 जून को उसकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बैठक की और निर्णय के आधार पर परिवार के साथ गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया। गांव न छोड़ने पर परिवार सहित जान मारने की धमकी भी ग्रामीणों ने दी।

सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया जांच के लिए टीम बनायी गयी है, जो शनिवार को गांव जाकर पूरे मामले की जांच करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article