गुमला: जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली दक्षिण कोयल नदी के तेज बहाव में सोमवार को इग्नेस केरकेट्टा उर्फ शनिचर केरकेट्टा नामक एक 55 वर्षीय ग्रामीण बह गया।
जानकारी के अनुसार इग्नेस केरकेट्टा उर्फ शनिचर केरकेट्टा ग्राम टेंगरा जामटोली अपने मामा ससुर याकुब खड़िया को अपने साढू के घर गुमला प्रखंड क्षेत्र के बेलो कलिगा पहुंचाने गया था।
वहां से लौटने के क्रम में वह नदी पार कर रहा था, तभी नदी की तेज धार में वह बह गया।
उसके साथ उसका बेटा रोशन केरकेट्टा एवं अन्य तीन लोग भी थे।
इग्नेस की पत्नी सुषमा केरकेट्टा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परिजन खोजबीन में जुटे हुए हैं। मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
इग्नेस के नदी में बह जाने और उसकी मौत की आशंका से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, बीडीओ रविन्द्र गुप्ता एवं पुलिस के जवान टेंगरा जामटोली जा कर इग्नेश केरकेट्टा के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।