बोकारो: पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ कई वर्षों तक करता रहा यौन शोषण और अब उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
माराफारी थाना इलाके की झोपड़ी कॉलोनी के रहने भूषण यादव युवक पर वहीं पास की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया।
वह जब भी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाती थी कि लेकिन वह इंकार करता रहा।
अब वह उसे छोड़कर कुवैत भाग गया है।
इस बीच युवती ने युवक की हरकत को भुलाकर परिजनों के कहने पर दूसरे युवक के साथ शादी रचा ली।
शादी के बाद युवक कुवैत से ही युवती को परेशान कर रहा है कि उसने शादी क्यों की?
आरोप है कि कुवैत से ही युवती की अश्लील तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है और युवती के मोबाइल पर अश्लील चैटिंग भी करने से बाज नहीं आ रहा है।
युवक की हरकत से परेशान युवती ने माराफारी थाना में आरोपी भूषण यादव पर यौन शोषण के बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।