लातेहार: फर्जी तरीके से उम्र बढ़ाकर 7 लोग लेना चाह रहे थे सर्वजन पेंशन (Sarvajan Pension)। लेकिन, उनका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।
यह फर्जीवाड़ा पकड़ा लातेहार में बरवाडीह के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) राकेश सहाय ने। उन्होंने इसके बाद उन सभी लोगों के पेंशन फॉर्म (Pension Form) को कैंसिल कर दिया है।
इस प्रकार पकड़ में आया मामला
बीडीओ राकेश सहाय (BDO Rakesh Sahay) ने प्रखंड कार्यालय में मीडिया को बताया कि पोखरिकला पंचायत के सात लोगों ने फर्जी तरीके से कहीं आधार कार्ड की छाया प्रति में 60 वर्ष उम्र अंकित कराने के बाद पेंशन फॉर्म के साथ जमा किया था।
कुछ संदेह होने पर इलेक्शन सेल (Election Cell) से उनके मतदाता पहचान पत्र की जांच कराई गई। करीब पांच साल से लेकर 21 साल तक उम्र बढाने की बात सामने आई।
इसके बाद उनका आवेदन Form Cancel कर दिया गया। तीन लोगों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। सबको चेतावनी दी गई है।