झारखंड में यहां जांच में वारंटी मिला कोरोना संक्रमित, अब…

टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। करोना गाइडलाइन के संक्रमित वारंटी का इलाज चल रहा है। RTPCR टेस्ट भी करने की तैयारी है

News Aroma Media
1 Min Read

Koderma Corona Test From True Net: जिले के मरकच्चो थाना में एक वारंटी ट्रू नेट जांच (True Net Test) में कोरोना संक्रमित पाया गया है।

इससे चिंता बढ़ गई है। बताया जाता है कि मरकच्चो पुलिस एक वारंटी को अरेस्ट कर लाई थी। जेल भेजने से पहले सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में उसका ट्रू नेट से करोना टेस्ट किया गया।

टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। करोना गाइडलाइन के संक्रमित वारंटी का इलाज चल रहा है। RTPCR टेस्ट भी करने की तैयारी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि करोना मरीज मिलने से चिंता तो है, पर डरने जैसी बात नहीं है। लोग कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन जरूर करें।

Share This Article