कोडरमा: जयनगर थाना (Jaynagar Police Station) अंतर्गत बांझेडीह फोरलेन के समीप नकली अंग्रेजी शराब बनाकर और झारखंड उत्पाद (Jharkhand Products) का नकली लेवल लगाकर बेचने के मामले का भंडाफोड़ किया गया है।
यहां नकली शराब फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का काम होता था। इस बाबत जयनगर में प्राथमिकी दर्ज (FIR) करायी गई थी।
पुलिस ने अभियुक्त पंकज कुमार यादव ( ग्राम डूमरडीहा थाना जयनगर), बिपिन कुमार (ग्राम कुमरहुवा थाना रजौली, जिला नवादा), पवन कुमार यादव (ग्राम चेचाई, थाना कोडरमा), पवन पासवान ( ग्राम चेचाई, थाना कोडरमा), संदीप यादव (ग्राम बदडीहा, थाना कोडरमा) और महेश यादव ( ग्राम बदडीहा, थाना कोडरमा) को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशनुसार मंडल कारा कोडरमा में भेज दिया है।
छापेमारी स्थल से नकली शराब बनाने की सामग्री
छापेमारी स्थल से नकली शराब बनाने की सामग्री बोतल स्टीकर, स्प्रिट, ड्रम बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति मकान मालिक पंकज कुमार यादव और विपिन कुमार से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्य में हम दोनों के अलावा भोली यादव, पवन कुमार यादव, पवन कुमार पासवान, संदीप यादव, महेश यादव, रवि पंडित, सुभाष कुमार पंडित, मंटू कुमार भी शामिल हैं।
थाना प्रभारी ने बताया
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया उपरोक्त लोगों के द्वारा बांझेडीह फोर लाइन पंकज कुमार यादव के नए मकान में बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार अवैध रूप से स्प्रिट एवं केमिकल मिलाकर नकली शराब तैयार कर बोतल बंद कर उस पर नकली ब्रांड का लेबल तथा झारखंड उत्पाद का नकली स्टिकर लगाकर अवैध नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण एवं बिक्री करना संज्ञेय अपराध है।