बारिश से बढ़ा रांची के तीनों डैम का जलस्तर

News Alert
2 Min Read

`रांची: झारखंड (Jharkhand) में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है। कई इलाकों में जलभराव का नजारा दिख रहा है। सड़कें कीचड़ से सनी पड़ी हैं। लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं।

मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 15 अगस्त तक अच्छी बारिश होगी। बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है।

राज्य के किसान (Kishan) अपनी खेती को लेकर काफी खुश हैं। क्योंकि जुलाई में बारिश नहीं होने के कारण राज्य में सूखे का खतरा मंडरा रहा था। अब तीन दिनों की बारिश से किसानों को राहत मिली है।

Ranchi के तीन डैम जलस्तर में बढ़ोतरी

हालांकि लगातार बारिश (Incessant Rain) से Ranchi के तीन डैम रूक्का, हटिया और गोंदा डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।

Ranchi के रूक्का के जलस्तर में छह, हटिया Dam में एक इंच और गोंदा डैम में एक फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Dam से कम आपूर्ति होने के कारण इस साल डैम का वाटर लेबल अच्छी स्थिति में था। जुलाई में भी Dam का Water Label 30 फीट तक था।

डैम का वाटर लेबल क्षमता 38 फीट है। लेकिन अगर बारिश नहीं होती तो आने वाले दिनों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता।

Share This Article