Laborer dies after falling from 80 feet high: Latehar जिले के Barwadih Police Station अंतर्गत पहड़तल्ली रेल क्षेत्र में निर्माणाधीन 80 फीट ऊंची पानी टंकी से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह रविवार को भी पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान Tunkey के रूफ पर कार्य
कर रहा एक मजूदर अचानक नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान धनबाद जिले के बलियापुल सिगियाटांड़ निवासी महिउद्दीन अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र सलाउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है।
टंकी से नीचे गिरने के बाद अन्य मजदूरों ने घायल सलाउद्दीन को बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया।
जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई।
संवेदक और मुंशी फरार
वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही मृतक मजदूर के परिजन बरवाडीह थाना पहुंचे और घटना की लिखित सूचना दी। साथ ही संवेदक और मुंशी पर प्राथमिकी दर्ज कराते
हुए न्याय की गुहार लगायी। परिजनों ने बताया कि संवेदक और मुंशी की लापरवाही के कारण उसके बेटे की जान गई है।
अगर काम के दौरान उसे संवेदक द्वारा सेफ्टी बेल्ट दिया हुआ होता तो शायद उसका बेटा जिंदा होता। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से ही संवेदक और मुंशी फरार है।