रांची: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में खुलासा हुआ है कि लोगों को आतंकित करने के उद्देश्य से नरेश सिंह भोक्ता का मर्डर (Murder) किया गया था।
इस साजिश में CPI माओवादी (CPI Maoist) के शीर्ष कमांडरों की संलिप्तता का भी खुलासा हुआ है।
नरेश सिंह भोक्ता की हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन बरामद कर लिए गए हैं।
इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल
नरेश भोक्ता हत्याकांड मामले में NIA ने विनय यादव, नवल जी और जिलेबिया यादव के खिलाफ IPC और UA(P) अधिनियम 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दायर की है।
गौरतलब है कि NIA द्वारा इस मामले में झारखंड और बिहार में सात ठिकानों पर तलाशी ली गई थी। नौ लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।