Jharkhand Weather: झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में भी मौसम (Weather) (हालांकि, 18 और 19 जनवरी के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। इसके बाद आसमान साफ रहेगा) शुष्क रहा, और राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया।
रांची मौसम केंद्र (Ranchi Weather Center) के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
हालांकि, 18 और 19 जनवरी के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। इसके बाद आसमान साफ रहेगा।
कांके के तापमान में भारी गिरावट
वहीं कांके में बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में काफी अधिक गिरावट दर्ज की गई। बीएयू कृषि मौसम विभाग (BAU Agricultural Meteorological Department) के मुताबिक, 16 जनवरी को कांके का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस था, जो 17 जनवरी को घटकर 5.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।