Cyclonic Storm Remal : सोमवार को Ranchi सहित झारखंड में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठे चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Remal) के असर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि रांची समेत झारखंड (Jharkhand) के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान 30 से 40 KM की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है।
तूफान के प्रभाव को देखते हुए रविवार को रांची आने वाली कोलकाता (Kolkata) की विमान सेवाएं (Airlines) रद्द कर दी गईं।
बंगाल से झारखंड आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। सोमवार को रांची समेत विभिन्न इलाकों बारिश होने के आसार हैं। रांची समेत कोल्हान, संताल परगना में भी तेज हवा के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश होगी।
मंगलवार से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान
बताया जा रहा है कि इस तूफान का राज्य के पूर्वी भाग में जो पश्चिम बंगाल से सटे इलाके हैं। वहां पर ज्यादा असर दिखने की आशंका है।
मंगलवार से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है। दूसरी ओर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है।
सभी बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को बिजली व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया है।
आज छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। किसी भी तरह का नुकसान होने पर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य करेंगे। हेल्पलाइन और व्हाट्सऐप नंबर 9431135682 पर शिकायत की जा सकेगी।