Jharkhand Weather : इधर कुछ दिनों से झारखंड (Jharkhand) के मौसम के मूड में परिवर्तन का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनना और दक्षिण बिहार में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बनना है।
इसी कारण झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रह रहे हैं और रुक-रुक कर जगह-जगह बारिश भी हो रही है।
मतदान के दिन भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति 29 मई तक बने रहने की संभावना है। 25 मई को मतदान (Voting) के दिन रांची (Ranchi), जमशेदपुर (Jamshedpur), बोकारो (Bokaro) सहित कई इलाकों में बादल छाए रहने, गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
बारिश होने व आसमान में बादल छाये रहने के कारण रांची का अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में 03.1 डिग्री सेल्सियस गिर गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 24 व 25 को राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिणी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।
27 मई तक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। पलामू (Palamu) में लू की स्थिति बनी हुई है।