Jharkhand Weather : बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड (Jharkhand) का मौसम तो बदला ही है, हिमालय के ऊपरी क्षेत्र में पड़ रही बर्फबारी ने उत्तरी भारत के राज्यों में शीतलहर शुरू कर दी है।
इसका असर भी झारखंड की ओर आ रहा है। इस वजह से मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि राजधानी Ranchi सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
2 से 4 डिग्री गिरेगा न्यूनतम टेंपरेचर
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेसि तक गिर सकता है। दिन में मौसम शुष्क रहेगा। आसमान खुला रहेगा।
इस कारण दिन का तापमान धूप के कारण 24-25 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी रहेगा।
न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।