झारखंड में अब धीरे-धीरे परवान चढ़ रही गर्मी, कई जगह टेंपरेचर 40 डिग्री पर

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Jharkhand Weather : राजधानी रांची (Ranchi) सहित Jharkhand के अन्य इलाकों में गर्मी अब धीरे-धीरे प्रमाण चढ़ने लगी है।

बुधवार को Ranchi का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था।

धनबाद (Dhanbad)और जमशेदपुर (Jamshedpur) का तापमान 40 डिग्री को क्रॉस कर गया।

संताल परगना (Santal Pargana) में तो गर्मी की भीषण स्थित है। वहां के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक हो गया है।

गुरुवार को भी सुबह टेंपरेचर (Temperature) की स्थिति से पता चलता है कि गर्मी और बढ़ेगी ही, घटेगी नहीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

21 अप्रैल तक सभी जिलों का बढ़ेगा तापमान

रांची मौसम केंद्र (Ranchi Weather Center) के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 अप्रैल तक राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का तापमान चढ़ेगा।

बुधवार को संताल परगना के अतिरिक्त डालटनगंज (Dalton Ganj), गढ़वा (Gadwa) का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा।

राजधानी का न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेसि रहा, अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान भी 23 से 25 डिग्री सेसि के बीच रहा।

Share This Article