Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर यू टर्न लेने की ओर अग्रसर है। मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आ रहे बदलाव के मद्देनजर Yellow Alert जारी कर दिया गया है।
12 से 14 फरवरी तक कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की संभावना है। 12 फरवरी को सबसे अधिक असर Palamu प्रमंडल में पड़ सकता है। 13 और 14 फरवरी को पूरे राज्य में धीरे-धीरे इसका असर दिख सकता है। 14 के बाद भी हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़े को देखें तो शनिवार और रविवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से कम रहा। पलामू का न्यूनतम तापमान भी सात डिग्री सेसि के करीब रहा।
मैक्लुस्कीगंज (Mccluskieganj) व आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट रही। ठंडी हवा चलने से सुबह व शाम के समय ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दिन में धूप के कारण राहत है।