तेज हवाओं और रिमझिम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, 10 मई से बारिश की…

Digital Desk
1 Min Read

Jharkhand Weather : भीषण गर्मी की स्थिति से अब झारखंड के मौसम (Jharkhand Weather) का मिजाज कुछ अलग टर्म ले रहा है।

बुधवार को रांची (Ranchi) सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में चली तेज हवाओं और रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। गुरुवार को भी दिन में मौसम लगभग कूल-कूल रहा।

मौसम विभाग यह जानकारी दे रहा है कि राजस्थान (Rajasthan) के उत्तर-पूर्वी भाग में बने साईक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) और असम (Assam) के दक्षिणी हिस्से तक निम्न दवाब वाली ट्रफलाइन बनी है।

यह UP, झारखंड (Jharkhand), बंगाल (bengal) के गंगा क्षेत्र से लेकर असम तक से गुजर रहा है। इसी के चलते ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

रांची समेत अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में बुधवार को लगभग 5 डिग्री की गिरावट देखी गई। 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं‌।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 मई को रांची समेत पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। आंधी के साथ कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है।

Share This Article