Jharkhand Weather: झारखंड के विभिन्न जिलों में एक बार फिर से मौसम (Weather) करवट बदलने वाला है। अगले तीन दिनों तक 23 से 25 अगस्त के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है।
संताल और कोल्हान के जिलों समेत कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है वहीं कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश के उत्तरी भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके करीब ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन होने और इसके मर्ज करने के बाद यह अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
जिसके कारण भारी बारिश होने की संभावना है।
सबसे अधिक बारिश बोकारो (Bokaro) के चास में 65.2 मिमी हुई। जबकि, गुमला में 64.4, रांची में 40, रामगढ़ (Ramgarh) में 27, खूंटी में 26 मिमी समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।
राज्य में 15 फीसदी कम बारिश
बताते चलें मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में इस मानसून सीजन में 621.3 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षापात 730.5 से 15 फीसदी कम है। जबकि, रांची में मानसून की स्थिति और अच्छी हुई है।
यहां 1 जून से लेकर अब तक 783.4 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि, इस दौरान 748 मिमी सामान्य वर्षापात होती है।