Jharkhand Weather : पिछले कई दिनों से झारखंड (Jharkhand) में गर्मी और हीट वेव (Heat Wave) का कहर जारी है।
इस बीच मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से यह खबर मिल रही है कि कल यानी 5 मई से मौसम का रुख थोड़ा नरम होगा और गर्मी से राहत मिल सकती है।
तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है। बादल छाने और गरज के साथ हल्की बारिश से Ranchi समेत संताल परगना और कोल्हान में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक कमी आ सकती है।
8 से 10 मई के बीच हो सकती है बारिश
रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्र और असम के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
इसके असर से झारखंड के मौसम में बदलाव होगा।
कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि 8 मई से 10 मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
रविवार को जिलों का तापमान
सरायकेला – 42.9,
प. सिंहभूम – 42.5,
पाकुड़ -41.5
जमशेदपुर – 41.4
मेदिनीनगर – 41.4
देवघर – 41.3
जामताड़ा – 41.1
गोड्डा – 41.0
बोकारो – 41.0
रांची – 38.4