Jharkhand Weather Update : अप्रैल के प्रारंभ से ही झारखंड (Jharkhand) में राजधानी Ranchi सहित अन्य इलाकों में तेज गर्मी पड़ने लगी, लेकिन इस बीच यह अपडेट खबर है की एक बार फिर मौसम (Weather) का मूड चेंज हो सकता है और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।
4 अप्रैल से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल और बारिश, तो कुछ हिस्सों में लू चल सकती है, लू को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया है।
4 से 6 अप्रैल तक कोल्हान और संताल वाले कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। तापमान तीन से चार डिग्री सेसि तक बढ़ सकता है।
इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। राजधानी रांची का अधिकतम तापमान मंगलवार को 35 डिग्री सेसि रहा। जमशेदपुर (Jamshedpur) का तापमान 40 डिग्री सेसि के करीब दर्ज किया गया।
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अभिषेक आनंद के अनुसार, 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा।
6,7 और 8 अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
6 अप्रैल को राज्य के उत्तरी हिस्से (पलामू प्रमंडल और आसपास) और 7 अप्रैल को उत्तरी के साथ-साथ मध्य (राजधानी और आसपास) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
8 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) तथा मध्य हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।