झारखंड : गये थे नसबंदी कराने, डॉक्टर ने गुप्तांग ही काट दिया

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: नसबंदी कराने प्राइवेट अस्पतल (Private Hospital) गये एक व्यक्ति का डॉक्टर ने गुप्तांग (Private Parts) ही काट दिया। घटना डालटनगंज शहर बड़ा तालाब के पास स्थित मां गोदावरी अस्पताल (Maa Godavari Hospital) की है।

घटना के बाद से इस प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर समेत सभी अस्पतालकर्मी (Hospital worker) फरार हैं। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति अपनी नसबंदी कराने मां गोदावरी अस्पताल पहुंचा था।

वहां ऑपरेशन (Surgery) के दौरान डॉक्टर ने उस व्यक्ति का गुप्तांग ही काट दिया। इस घटना के बाद से मां गोदावरी अस्पताल के संचालक देवेंद्र अग्रवाल, आरोपी डॉक्टर और अस्पताल तमाम स्टाफ फरार हैं। वहीं, भुक्तभोगी मरीज को इलाज के लिए MMCH अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मरीजों की देखभाल करनेवाला कोई नहीं

इधर, घटना और कार्रवाई के बारे में शहर थाना प्रभारी अभय सिन्हा (Abhay Sinha) ने बताया कि मरीज की ओर से उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है।

आवेदन मिलने के बाद पुलिस उक्त अस्पतल के संचालक और डॉक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी और अग्रतर कार्रवाई करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उधर, मां गोदावरी अस्पताल से संचालक, डॉक्टर समेत तमाम मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) के फरार हो जाने के कारण वहां भर्ती दूसरी सभी मरीजों की देखभाल करनेवाला कोई नहीं है, जिससे उनकी जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

Share This Article