झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर 36.4 किलोग्राम चांदी जब्त, स्विफ्ट कार से…

Digital Desk
1 Min Read

Silver Seized : रविवार की शाम को झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर मैथन पुलिस (Maithan Police) ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक स्विफ्ट कार (WB 12BM 5390) से 36.4 KG चांदी जब्त (Silver Seized) किया।

कार में सवार प्रदीप मंडल, संजू नासकर एवं विक्रमजीत राय तीन लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले जाकर  चांदी (Silver) के विषय में पूछताछ की।

बता दें कि मैथन पुलिस ने पिछले दिनों चेकपोस्ट पर वाहनों से 14.19 लाख रुपये और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया था।

अब की जाएगी आगे की कार्रवाई

पूछताछ में पता चला है कि चांदी कोलकाता (Kolkata) से हजारीबाग (Hazaribagh) ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ करने और जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मालूम हो कि मैथन पुलिस ने पिछले दिनों चेकपोस्ट पर वाहनों से 14.19 लाख रुपये और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है.

Share This Article