मां कंसारा मंदिर में ताला तोड़कर 8 घंटी की चोरी

News Update
2 Min Read

 Stolen in the Temple : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना के नकटी पंचायत अंतर्गत मां कंसारा मंदिर (Maa Kansara Temple) में रविवार रात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में लगे 8 घंटी की चोरी (Roberry) कर ली। इस घटना के बाद में लोगों में आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक कराईकला थाना अंतर्गत मां कंसारा मंदिर में बीते रात रविवार को चोरों ने मंदिर में लगे ताला को तोड़कर आठ घंटी काट कर ले गए लेकिन चोर मंदिर का गर्भ गृह में लगा ताला को नहीं तोड़ पाए, जिस कारण मां कंसरा के मूर्ति में लगे मुकुट एवं अन्य आभूषणों की चोरी नहीं हुई। ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह मंदिर खुला होने और चोरी होने की जानकारी पुजारी को फोन पर दिया।

चांदी की मुकुट एवं अन्य आभूषणों की चोरी नहीं हुई

पुजारी सत्यवान महापात्र ने कहा कि रविवार दोपहर करीब एक बजे पूजा करने के बाद मंदिर को ताला लगाकर घर चले गए थे।

जानकरी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई (Mithun Gagrai) व ग्रामीण मंदिर पहुंचे। इसके बाद मंदिर के अंदर जाकर देखा, तो मंदिर में लगे आठ घंटी को काटकर चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है लेकिन मंदिर के गर्भ गृह में लगा ताला को चोर तोड़ नहीं सके, जिससे मंदिर की मूर्ति में लगे चांदी की मुकुट एवं अन्य आभूषणों की चोरी नहीं हुई। घटना की सूचना कराईकेला थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की।

Share This Article