लोहरदगा: जिले के कुडू प्रखंड के रूद गांव के शिव मंदिर में 24 अक्टूबर की अंधेरी रात में उस समय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जब बिहार के सीतामढ़ी जिले का प्रेमी और कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव की रहने वाली प्रेमिका परिवार की रजामंदी के खिलाफ शादी रचाने पहुंचे।
पुरोहित अनंत पाठक ने पूरे विधि.विधान के साथ शादी संपन्न करवाई। गांव के मंदिर में पहली बार शादी संपन्न हुई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे थे।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव निवासी परमेश्वर रावत के 22 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन कुमार जो वर्तमान में रांची के तुपुदाना में काम करता है।
वहीं, कुडू थाना क्षेत्र जिदो गांव निवासी रामसहाय की 19 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी भी रांची में रहकर काम कर रही है। इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ था। घर वालों से छिपते.छिपाते एक दूसरे से मिलते भी थे।
परिजनों ने प्रेम विवाह से कर दिया था साफ इनकार
कुछ महीने पहले दोनों जब अपने परिवार से प्यार के बारे में बता कर एक.दूसरे से शादी करने की बात कही, तो परिजनों ने सख्ती बरती और प्रेम विवाह करने के लिए साफ मना कर दिया।
लेकिन प्रेमी जोड़ा अपने परिजनों के विरोध की परवाह न करते हुए दहेज रहित विवाह करने की ज़िद पर अड़ा रहा। आखिरकार परिजन दोनों की शादी कराने पर राज़ी हो गए।
रूद शिव मंदिर में लड़की पक्ष से आशुतोष कुमार, विकास तिवारी, सीमा देवी और लड़का पक्ष से राजू रावत, सोनू रावत, बिट्टू रावत, कुश रावत सहित भारी संख्या में ग्रामीणो ने उपस्थित होकर वर.वधू को आशीर्वाद दिया।