झारखंड : बुलेट खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए, तो बेटे ने मां-बाप पर किया जानलेवा हमला

इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) कर थाना ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही

News Desk
2 Min Read

गिरिडीह: नगर थाना (City ​​Police Station) इलाके के शिव मोहल्ला (Shiv Mohalla) में बुलेट खरीदने के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज नशेड़ी बेटे ने अपने ही मां-बाप की जान लेने की कोशिश की।

गंभीर स्थिति में दंपती को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है जबकि आरोपित बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

बेटे अफजल अहमद के हमले से जख्मी बाप मोहम्मद शब्बीर अहमद (Mohd Shabbir Ahmed) और मां ताहिरा यास्मीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया गया। आरोपित अफजल अहमद को नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता से बुलेट खरीदने की जिद करने लगा

स्थानीय लोगों के अनुसार शब्बीर अहमद शिव मोहल्ला में एक छोटा सा तंबाकू की दुकान (Tobacco Shop) चलाते हैं।

पिछले दिनों ही शब्बीर अहमद ने अपने बेटे के कहने पर उसे एक बाइक खरीद कर दिया था, लेकिन पिछले कई दिनों से नशेड़ी बेटे ने बुलेट खरीद कर देने की बात को लेकर अपने मां बाप पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी क्रम में गुरुवार शाम में अफजल अहमद (Afzal Ahmed) नशे की हालत में घर आया और पिता से बुलेट खरीदने की जिद करने लगा।

दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा

इस दौरान पिता ने उसे जब कुछ दिन रुकने को कहा, तो नशे में चूर बेटे ने अपने पिता पर भुजाली से वार कर दिया। बेटे के वार से पति को बचाने मां आई, तो बेटे ने उस पर भी भुजाली से वार कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इस दौरान हो हल्ला होने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मदद के लिए आए और दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) कर थाना ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article