झारखंड : पत्नी ने पति पर लगाया भ्रूण हत्या का आरोप, नामजद FIR दर्ज

प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो युवती नेक्षथाना में जाकर शिकायत कर दी, आपसी समझौता के बाद 27 अगस्त को दोनों की पहाड़ी मंदिर में शादी कराई गई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : एक महिला ने अपने पति पर भ्रूण हत्या (Feticide) का आरोप लगाते हुए खलारी थाना में अपने पति के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है।

27 अगस्त को मंदिर में हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि राहुल कुमार नोनिया का पड़ोस की युवती से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई।

प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो युवती नेक्षथाना में जाकर शिकायत कर दी। आपसी समझौता के बाद 27 अगस्त को दोनों की पहाड़ी मंदिर में शादी कराई गई।

31 अगस्त को पति ने बच्चों को गर्भ में मार डाला

बताया जाता है कि शादी के बाद पति के घरवालों ने युवती को मारपीट कर बाहर फेंक दिया। इससे युवती के पेट में चोट लगी। 31 अगस्त को पति ने भी पत्नी के पेट में लात मारकर गर्भ में पल रहे दो माह के शिशु को मार डाला।

डकरा अस्पताल में महिला डॉक्टरों ने भ्रूण की मौत की पुष्टि की। इसके बाद भी पीड़िता के साथ मारपीट की जा रही थी। इससे परेशान होकर उसने खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article