बोकारो: अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। साथ जुर्म छुपाने के लिए शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या (Suicide) का रूप देने का प्रयास किया।
घटना चास मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के बिजुलिया स्थित टुंगरी गांव की है।
मृतक का नाम 30 वर्षीय परेश गोस्वामी है, जिसका पत्नी और प्रेमी ने मौत का नींद सुला दिया। घटना की सूचना परेश के परिजनों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच में जुटी तो पता चला कि यह अवैध संबंध का मामला है। जिसके कारण युवक की जान गई है।
आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल पर परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने कहा कि सोमवार की सुबह जब हमलोग घर में दाखिल हुए, तो उसकी पत्नी खून के धब्बे साफ कर रही थी।
मामला समझते देर नहीं लगी। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
पुलिस ने परेश के भाई राजू गोस्वामी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या में शामिल पत्नी दुर्गा देवी और उसके कथित प्रेमी (मुखिया) वासुदेव रजवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मंगलवार को पति की हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को कोर्ट के सामने पेश करेंगी।
प्रेमी के साथ पत्नी का था नाजायज संबंध, पति ने देखा आपत्तिजनक हालत में
इस बाबत चास मुफस्सिल थानेदार नरेंद्र यादव ने बताया कि सिंदूरपेटी के मुखिया वासुदेव रजवार से लंबे समय से परेश की पत्नी का नाजायज संबंध था, जिसका परेश व परिवार के अन्य सदस्य लगातार विरोध करते थे।
इसी कड़ी में रविवार रात 10 बजे मुखिया अंधेरे का फायदा उठाकर प्रेमिका टुंगरी (दो बच्चों की मां) से मिलने पहुंचा।
अधमरा होने पर गला दबाकर की हत्या
आरोपी महिला पति व 2 बच्चों के सोने पर प्रेमी से मिल रही थी, तभी आहट पाकर पति की नींद खुल गई, तो कलई खुलने के डर से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वजनदार वस्तु व लोहे के रॉड से हमला कर दिया।
हमले से परेश लहूलुहान होकर गिर गया। अधमरा होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
फिर दोनों आरोपियों ने परेश गोस्वामी के शव को पंखे के सहारे फंदे से लटका दिया, ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।