मेदिनीनगर: जिले के मेदिनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरियाही टोला में गुरुवार को एक शख्स ने ससुराल से पैसे नहीं मिलने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतका लक्ष्मी देवी के भाई ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया है।
बताया गया है कि लक्ष्मी देवी का विवाह 2017 में रामजीत राम से हुई थी। विवाह के दो साल बाद रामजीत लक्ष्मी के मायके वालों से पैसे की मांग करने लगा।
पैसे को लेकर रामजीत लक्ष्मी के साथ मारपीट करता था। लक्ष्मी के घर वालों ने कई बार समझाया लेकिन रामजीत पर कोई असर नहीं हुआ।
मृतका के भाई तुलसी कुमार की शिकायत पर शहर थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।