Hemant Soren Europe visit: झारखंड सरकार राज्य को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक नई पहल की तैयारी में है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में यूरोप का दौरा करेगा। यह दल 19 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच स्पेन और स्वीडन की यात्रा करेगा, जहां विभिन्न औद्योगिक और ऊर्जा कंपनियों से राज्य में निवेश को लेकर संवाद किया जाएगा।
राज्य की छवि बदलने की कोशिश
यात्रा का मूल उद्देश्य है झारखंड को सिर्फ खनिज संसाधनों तक सीमित न रखते हुए, एक समग्र निवेश केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना।
इस दौरे के जरिए विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने की रणनीति पर काम किया जाएगा। प्रवासी भारतीय समुदाय से संवाद भी इसी एजेंडे का हिस्सा है।
उद्योगपतियों से होगी सीधी बातचीत
प्रतिनिधिमंडल 19 अप्रैल को स्पेन के मैड्रिड पहुंचेगा। वहां 21 अप्रैल को विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात तय है। इसके अलावा, स्पेन के बार्सिलोना और स्वीडन के गोथेनबर्ग में भी कारोबारी वार्ताएं की जाएंगी।
नवीन तकनीक पर भी रहेगा फोकस
इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल स्पेन के राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा केंद्र का दौरा करेगा, जहां सौर ऊर्जा पर अत्याधुनिक शोध कार्य किया जाता है। झारखंड सरकार यहां की तकनीक और विशेषज्ञता का लाभ उठाकर राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देना चाहती है।
उच्चस्तरीय टीम होगी शामिल
मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे में मुख्य सचिव और कई विभागों के सचिव भी शामिल होंगे। सरकार ने विदेश मंत्रालय से औपचारिक अनुमति के लिए आवेदन कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि यह पहल राज्य के औद्योगिक माहौल में नए अवसरों को जन्म देगी।