रांची: Jharkhand के लोगों को 15 मई के बाद भीषण गर्मी (Scorching Heat) से राहत से मिलने की उम्मीद है। मौसम केंद्र प्रभारी अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने गुरुवार को बताया कि अगले पांचों दिन मौसम शुष्क रहेगा।
13 और 14 मई को आंशिक बादल छाया रह सकता है। राज्य के पूर्वी और मध्य भाग में कुछ अधिक बादल रहेगा।
इस दौरान तापमान (Temperature) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। बादल से तापमान में थोड़ा गिरावट हो सकता है।
साइक्लोन मोचा का कोई विशेष प्रभाव झारखंड में नहीं
उन्होंने कहा कि साइक्लोन मोचा (Cyclone Mocha) का कोई विशेष प्रभाव झारखंड (Jharkhand) में नहीं है। केवल बादल हो सकता है। हालांकि, 14 और 15 मई को संताल परगना वाले इलाके में बूंदाबांदी हो सकती है।
15 मई से राज्य के कई हिस्सों में धूप की तपिश थोड़ी कम होगी यानी कई जिलों में हल्की बारिश (Rain) होने की संभावना है। विभाग ने बताया है कि 15 मई से राज्य के कुछ जगहों जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन कुछ दिनों तक अभी गर्म हवा की लहरें चलेंगी।
लोगों को परेशानी हो रही
इधर, राजधानी रांची (Ranchi) समेत राज्य में बढ़ते गर्मा को देखते हुए मौसम विभाग लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिना किसी वजह यानी बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकलें।
फिलहाल राज्य के 12 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे पार हो गया है। शेष जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस करीब है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।