रांची: मांगों पर राज्य सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं किये जाने से झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन नाराज है।
एसोसिएशन ने एलान किया है कि 12 अप्रैल को होमगार्ड के जवान जेल भरो अभियान चलायेंगे।
एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने गुरुवार को कहा कि सरकार की ओर से एसोसिएशन की मांगों को लेकर अब तक किसी भी प्रकार का पत्र जारी नहीं किया गया है।
इसको लेकर 12 अप्रैल को होमगार्ड के जवान जेल भरो अभियान चलायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने होमगार्ड जवानों को छलने का काम किया है।
मांग से संबंधित संचिका मुख्य सचिव के यहां से मुख्यमंत्री के पास भेजी गयी है।
दस अप्रैल तक अगर एसोसिएशन की मांग पर लिखित आदेश नहीं मिलता है, तो 12 अप्रैल से होमगार्ड के जवान जेल भरो अभियान की शुरुआत करेंगे।
एसोसिएशन ने डीसी को भी भेजा है पत्र
महासचिव ने बताया कि इस संबंध में होमगार्ड एसोसिएशन की ओर से डीसी को भी गुरुवार को पत्र भेजा गया है।
पत्र में बताया गया है कि पांच अप्रैल को होमगार्ड जवान अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन जेल भरो आंदोलन करनेवाले थे।
इस जेल भरो आंदोलन के दिन ही झारखंड सरकार द्वारा वार्ता के लिए बुलाया गया था।
वार्ता के दौरान एडिशनल होम सेक्रेटरी ए डोड्डे ने कहा था कि होमगार्ड जवानों की मांगों पर सरकार के स्तर से लिखित आदेश 24 घंटा में मिल जायेगा, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का लिखित आदेश झारखंड सरकार की ओर से नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि जेल भरो आंदोलन के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई भी अनहोनी होती है, तो इसकी जवाबदेही झारखंड सरकार और प्रशासन की होगी।
उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन ने बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी समान काम के लिए समान वेतन का लाभ, नियमित ड्यूटी देने, कर्मचारी भविष्य निधि और सेवानिवृत्त होने के बाद एकमुश्त राशि भुगतान की मांग सरकार से की थी।