विधानसभा के विंटर सेशन में ये मंत्री देंगे CM के विभागों के सवालों का जवाब

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रसंगाधीन विभागों से संबंधित प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, याचिका, विधेयक, संकल्प आदि सभी प्रकार के विधायी सूचनाओं के उत्तर देने के लिए सात कैबिनेट मंत्रियों को प्राधिकृत किया है

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Winter Session: झारखंड विधानसभा का विंटर सेशन यानी शीतकालीन सत्र (Winter Session) 15 से 21 दिसंबर तक चलेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रसंगाधीन विभागों से संबंधित प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, याचिका, विधेयक, संकल्प आदि सभी प्रकार के विधायी सूचनाओं के उत्तर देने के लिए सात कैबिनेट मंत्रियों को प्राधिकृत किया है, जो उनके विभागों से संबंधित प्रश्नों का सदन में उत्तर देंगे। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (Secretariat and Monitoring Department) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

मंत्री और विभागों की जिम्मेदारी

आलमगीर आलम : गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रिमंडल निर्वाचन, कार्मिक विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, विधि विभाग।

चंपई सोरेन : वन, पर्यावरण एवं जलवायू परिवर्तन विभाग।

जोबा मांझी : राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, निबंधन को छोड़कर, आइटी विभाग।

- Advertisement -
sikkim-ad

बादल पत्रलेख : खान एवं भूतत्व विभाग, पथ निर्माण, भवन निर्माण विभाग।

मिथिलेश कुमार ठाकुर : जलससांधन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग।

सत्यानंद भोक्ता : नगर विकास एवं आवास विभाग।

बन्ना गुप्ता : उर्जा विभाग।

Share This Article