दुमका: तीन दिन से चल रहा फैमिली ड्रामा मंगलवार को पुलिस की पहल पर समाप्त हो गया है। पुलिस ने कमरे में बंद युवक को समझाकर बाहर निकाला।
नशे का लती युवक मानसिक तनाव में अपनी बेटी को मार देने की धमकी दे रहा था।
बताया गया कि नगर के थाना क्षेत्र के एआईसी कालोनी में डेढ माह के बच्ची सहित दंपति के कैद होने की सूचना पर युवक के ससुराल वाले पटना से दुमका पहुंचे।
लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी।
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार जब मौके पर पहुंचे, तब युवक अपनी डेढ़ माह के बच्ची को जान से मारने का धमकी दे रहा था। युवक ने अपने घर अंदर से बंद कर रखा था।
बाद में महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी भी महिला पुलिस बल के साथ पहुंच गईं। महिला थाना प्रभारी के समझाने पर युवक घर के दरवाजे खोले।
बताया गया कि युवक अजय दुबे मूलरूप से बिहार के पटना के बिहटा निवासी है और घरेलू कलह के चलते वह तीन दिन से बिना खाना पानी के पत्नी और डेढ़ माह की बच्ची के साथ कमरे बंद था और बच्ची को पटककर मार देने की धमकी दे रहा था।
युवक के ससुर अजय उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2016 में उसने बेटी की शादी अजय से की थी।
तीन दिन पहले ही पटना से अजय पत्नी व बच्चा सहित दुमका पहुंचा था।
उन्होंने बताया कि परिवार के सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध अजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
वह अपनी बेटी और नतनी को वापस ले जायेगे।
इस मामले में थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि युवक मानसिक तनाव में है।
युवक को मानसिक रूप से कांउसलिंग की जरूरत है। युवक नशे की लत का शिकार है।