गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के पोटमा गाँव में शनिवार को कुएँ में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी ।
इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पोटमा गाँव निवासी अशोक रविदास की पत्नी डोली देवी उम्र 26 वर्ष एक कुएं में गिर गयी।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो गयी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए आगे की छानबीन में जुट गई है।
इस बाबत थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है।
मामले की छानबीन की जा रही हैय़ उसके मायके वालों द्वारा कुछ शिकायत दर्ज होता है तो उसपर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी ।