रामगढ़: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में आर्मी के फायरिंग रेंज में चली गोली से एक महिला घायल हो गई।
गांव निवासी विकास कुमार की 32 वर्षीय पत्नी मीना देवी को बाएं बाजू में गोली लगी है।
घायल महिला को आनन-फानन में रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की पुष्टि करते हुए बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को फायरिंग रेंज में सीआईएसएफ के जवानों के ट्रेनिंग चल रही है।
वहां हो रही फायरिंग से एक गोली छिटककर मीना देवी को लग गई। वह घर में काम कर रही थी।
इसी दौरान उसके हाथ से खून बहने लगा। उसे ऐसा महसूस हुआ कि किसी ने उसे बाएं हाथ में बहुत तेज काटा है लेकिन जब उसने देखा तो पता चला कि उसे गोली लगी है।
उसने तत्काल पति को बुलाया और स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी।
कई बार बाल-बाल बचे हैं ग्रामीण
बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि फायरिंग रेंज में चलने वाली गोली से कई बार ग्रामीणों की जान बची है।
गांव के ग्रामीण अमर सिंह ने एक गोली भी पुलिस को दी है जो उनके घर में सीढ़ी में फंसा हुआ था।
फायरिंग रेंज में अक्सर प्रशिक्षण का कार्य चलता रहता है। वहां चलने वाली गोली रिहायशी इलाके में पहुंच रही है।
ओपी प्रभारी ने यह भी बताया कि जिस गांव में अक्सर सेना के जवानों की गोली पहुंच रही है वह फायरिंग रेंज से बाहर है।
सेना के जवानों ने ग्रामीणों को भगाया
घायल महिला मीना देवी के पति विकास कुमार ने बताया कि इस हादसे के बारे में जब वे शिकायत करने आर्मी के अधिकारियों के पास पहुंचे तो कुछ जवानों ने उन्हें बाहर से ही भगा दिया।
इस पूरे प्रकरण को लेकर वे सेना के अधिकारियों से बात करना चाह रहे थे ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना हो लेकिन सेना के जवानों ने उन लोगों की एक न सुनी।