कोडरमा: थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव की एक पीड़ित महिला ने थाना मे आवेदन देकर दुष्कर्म करने व परिवार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
आवेदन में महिला ने कहा है कि 22 फरवरी की शाम में शौच के लिए घर से बाहर निकली थी।
इसी दौरान गांव के ही मधुसूदन कुमार ने मुझे पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म किया और कहा कि हो-हल्ला करेगी तो जान से मार देंगे।
दो दिन बाद 24 फरवरी को जब मैं फिर से शाम मे घर से बाहर निकली तो फिर मधुसूदन कुमार ने पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा तो मेरे पति आकर बचाने लगे।
इसी बीच आरोपी मधुसूदन कुमार व उसके पिता संजय साव ने मेरी पति व ससुर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
दोनों घायलों को प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया गया। थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि पीड़ीता के आवेदन के आधार थाना कांड. 32/21 मे मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए चतरा भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार के लिए छानबीन करने मे जुट गई है।