धनबाद: धनबाद बैंक मोड़ थाना पुलिस उस वक्त असहज हो गई जब एक महिला अर्धनग्न अवस्था में ही थाने पहुंच गई। महिला करीब 25 वर्ष की थी और उसने अपने बदन को एक बेड शीट से ढक रखा था।
महिला रो रही थी और बीच-बीच में अपने साथ हुए ज्यादतियों के लिए चीख भी रही थी।
महिला ने थाने में बताया कि शनिवार की रात उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए उसके बदन का सारा कपड़ा फाड़ दिया और ये सब बीच सड़क पर हुआ।
महिला ने कहा कि उसके चार बच्चे है और वह कबाड़ चुनकर अपना और अपने बच्चों का पेट पालती है।
महिला ने बताया कि उसके साथ न सिर्फ मारापीटा किया गया है बल्कि बीच सड़क पर उसे बेइज्जत भी किया गया। उक्त महिला के साथ एक युवक भी थाने पहुंचा था।
उसने बताया कि मेडिकल स्टोर के लोगों ने उक्त महिला के साथ मारपीट करते हुए उसका कपड़ा फाड़ दिया।
महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उसके साथ ऐसा घिनौनी हरकत करने वाले लोगों को थाने से ही जाने दिया।
हालांकि इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं दी गई थी जिस वजह से पुलिस ने उन सभी लोगों को छोड़ दिया था।
बता दें कि मामला तब बढ़ने लगा जब सरेआम एक महिला से मारपीट की खबर मीडिया में आई तो पुलिस ने महिला से मारपीट करनेवाले कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।