रामगढ़: बरकाकाना ओपी में सीसीएल में कार्यरत अंजु कुमारी ने आवेदन देकर कहा कि मैं सीसीएल के केंद्रीय भंडारण में कैटेगरी वन में कार्यरत हूं।
मैं रोज डाक बांटने का काम करती हूं।
मैं काम कर रही थी कि उसी दौरान सीसीएल में कार्यालय अधीक्षक अफजल इब्राहिम और दिलीप कुमार गुप्ता ने मुझे चाय बनाने को बोला ताे मैंने चाय बनाने से इंकार कर दिया।
इसपर अफजल इब्राहिम और दिलीप कुमार गुप्ता मुझ पर बिगड़ गए।
अगले दिन उन दोनों ने कार्यालय में पोछा लगाने का दबाव बनाया।
मेरे द्वारा फिर मना करने पर मुझ पर भड़क गए और जाति सूचक शब्द के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कार्यालय से बाहर निकाला दिया।
मुझे लगता है कि मेरे प्रति दोनों की नीयत ठीक नहीं है। दोनों कर्मी मुझ पर बुरी नजर रखते हैं।
मेरे द्वारा सीसीएल केंद्रीय भंडारण के उप महाप्रबंधक को भी कहा लेकिन इनके द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्हाेंने शिकायत की प्रतिलिपि उप भंडारण केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना, महामंत्री एसी एसटी ओबीसी को दी है।