रांची : राजधानी रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में चल रही झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता (Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy Competition) के मैस्कॉट के रूप में पलामू स्थित बेतला नेशनल पार्क की जूही (Juhi) नाम की हथिनी आकर्षण का केंद्र बन गई है। इस मैच के खेल के साथ यह हथिनी भी फेमस हो चली है।
पर्यटकों में बढ़ा क्रेज
कहां जा रहा है कि लोगों खासकर पर्यटकों में इसे देखने का क्रेज बढ़ गया है। लाेग बेतला नेशनल पार्क पहुंचकर उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। हॉकी को चाहने वालों में भी मैस्कॉट का भी क्रेज बढ़ गया है। स्टेडियम के बाहर और भीतर बच्चे से लेकर बड़ों तक मैस्कॉट जूही के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं।
हथनी जूही की कहानी
पलामू स्थित बेतला नेशनल पार्क की उम्रदराज हथिनी जूही (Old Elephant Juhi) की कहानी सबको प्रेरणा देने वाली है। हजारों पर्यटकों को इसने अपनी पीठ पर बैठा कर सैर कराने के अलावा लंबे समय तक जंगल में मानव जाति के रक्षक के रूप में भी काम किया।