रांची: रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 27 अक्टूबर से झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy) की शुरुआत हो रही है।
मैच के शुरुवात होने से पहले स्टेडियम में आतिशबाजी होगी। पहले दिन पहले मैच में खेल मंत्री हफिजुल हसन और DGP अजय कुमार सिंह (Hafizul Hasan and DGP Ajay Kumar Singh) अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
दूसरे मैच में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और IAS अधिकारी शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे। तीसरे मैच में खेल मंत्री हफिजुल हसन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मौजूद रहेंगे।
हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कुल 20 मैच खेले जाएंगे।
जिसमें 27 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक विभिन्न देशों की टीम के बीच मैच होगा। रांची में सभी मैच एक ही पूल में खेले जाएंगे। पहला मैच शाम चार बजे, दूसरा मैच शाम 6.15 बजे और तीसरा मैच शाम 8.30 बजे खेला जाएगा। हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों ने स्टेडियम में प्रैक्टिस (Practice) की और खूब पसीना बहाया।
ये टीमें ले रही हिस्सा
भारत, जापान, कोरिया, मलेशिया, चीन, थाइलैंड
मैच का पूरा शेड्यूल 27 अक्टूबर
16.00 (4.00 बजे) : जापान बनाम मलेशिया
18.15 (6.15 बजे) : चीन बनाम कोरिया
20.30 (8.30 बजे) : भारत बनाम थाईलैंड