रांची : झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी मैच (Jharkhand Women’s Asian Championship Trophy Match) में जापान टीम की खिलाड़ी नगाई हाजुकी (Nagai Hazuki) ने शनिवार को 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच पूरा किया।
इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं विकास आयुक्त, झारखंड अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इस जापानी महिला खिलाड़ी की उपलब्धि पर मोमेंटो (Momento) देकर सम्मानित किया।