सिमडेगा: सिमडेगा में आयोजित 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में आज शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हॉकी झारखंड ने हॉकी पंजाब को 6-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गई।
दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। खेल के पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी लेकिन दूसरे हाफ में झारखंड की टीम ने जोरदार आक्रमण करते हुए पंजाब पर 6-2 से विजय प्राप्त की।
झारखंड की ओर से एलियन डुंगडुंग ने शानदार 31वें, 52वें और 47वें मिनट में तीन गोल किया।
झारखंड की ही रजनी केरकेट्टा ने 57वें और 49वें मिनट में दो गोल किया, जबकि दीपिका सोरेंग ने 39वें में मिनट में एक गोल कर टीम को 6-2 से जीत दिलाने में सफलता हासिल की।
पंजाब की ओर से कर्मन प्रीत कौर ने 37वें और हरमनप्रीत कौर ने 54वें मिनट में एक गोल करने में सफलता हासिल की।
झारखंड हॉकी टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही नाच गाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही सेमीफाइनल में भी जीत हासिल कर फाइनल जीतने का संकल्प लिया।